ताबड़तोड़ कार्रवाई : 02 महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार
पुलिस का अभियान लगातार जारी
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। जिसके तहत अलग -अलग थाना क्षेत्रों से अवैध शराब के साथ 05 आरोपियों (02 महिला, 03 पुरूष) को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के कब्जे से 09 पेटी अवैध देशी/अंग्रेजी शराब हुई, तस्करी में प्रयुक्त 03 स्कूटियों को किया सीज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
जिसके अनुपालन में सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाते हुए शराब तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
ऋषिकेश पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अलग अलग स्थानो से 02 महिला आरोपिता व 01 आरोपी को 160 पव्वे देशी शराब माल्टा एवं 78 पव्वे इम्पीरियर ब्लू अग्रेजी शराब की अवैध तस्करी करते हुये गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त स्कूटियों को सीज किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में सुनीता निवासी हीरालाल मार्ग, गोविन्द नगर ऋषिकेश देहरादून, गुडिया निवासी गली चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून,प्रदीप कुमार निवासी ग्राम कलान थाना कलान शाहजाँपुर उत्तर प्रदेश।
जौलीग्रान्ट, डोईवाला पर चैकिंग के दौरान एक आरोपी राहुल राजभर निवासी गली, चन्द्रेश्वर नगर थाना ऋषिकेश, उम्र 19 को 110 टेट्रा पैक माल्टा देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, आरोपी के विरूद्ध मु0अ0स0: 293/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
राहुल राजभर, निवासी राजेश्वर नगर थाना ऋषिकेश उम्र 19 वर्ष। 110 टेट्रा पैक माल्टा देशी शराब को रानीपोखरी पुलिस द्वारा चेैकिंग के दौरान जाखन नदी पुल एयरपोर्ट तिराहा के पास से 01आरोपी को 140 टैट्रा पैक मसालेदार देशी शराब माल्टा ब्राण्ड मय स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।
अरुण कुमार पुत्र रामपाल निवासी सर्वहारा नगर काली की ढाल ऋषिकेश मूल निवासी ग्राम बेरखेडा थाना स्योहारा जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र-20 वर्ष शामिल हैं।