ताबड़तोड़ कार्रवाई : भारी मात्रा में नशे का सामान, आधे दर्जन तस्कर गिरफ्तार
पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है, एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार पुलिस अलग- अलग स्थानों से पुलिस ने छह नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
अभियान के तहत अरुण सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अजय थापा, निवासी काली बस्ती चिलकिया थाना रामनगर को नहर स्थित आम लीची के बगीचे से 20 नशीले इन्जेक्शनोे के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक नीरज चौहान, हेड कानि नसीम अहमद, कनि प्रयाग व बिजेन्द्र गौतम शामिल थे।
प्रभारी निरीक्षक लालकुआं दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा टांडा रेंज जंगल से अरमान अली, निवासी लालकुआं को एक प्लास्टिक के कट्टे में 110 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक दीपक बिष्ट, कांस्टेबल आनंदपुरी व तरुण मेहता शमिल थे।
हल्द्वानी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान गौला नदी के किनारे पर राजपुरा से आकाश, निवासी राजपुरा हल्द्वानी के कब्जे से 62 पव्वे बाजपुर गुलाब देशी मसालेदार अवैध शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा उक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम में एवं उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार, कानि. सतवीर सिंह व कानि. विजय भारद्वाज शामिल थे।
थानाध्यक्ष खनस्यू विजयपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सिमलिया बैण्ड के पास दौरान चैकिंग के दौरान वाहन को चैक किये जाने पर जगदीश चन्द्र रुवाली, निवासी मटेला के कब्जे से 02 पेटियों में क्रमश: एक पेटी में 12 बोतल देशी मसालेदार शराब अंगूर मार्का व दूसरी पेटी में 11 बोतल अंग्रेजी शराब मैकडबल न. 01 विस्की मार्का कुल 23 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विजयपाल सिंह, अपर उप निरीक्षक नरेश कुमार, हेड कांस्टेबल महेश मर्तोलिया, रि कानि. विशालदीप शामिल थे।
थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिग के दौरान दिल्ली फार्म को जाने वाली रोड पर से महेन्द्र पाल सिंह, निवासी कालाढूंगी के कब्जे से 53 पव्वे बाजपुर गुलाब माल्टा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। कानि अमनदीप सिंह, कानि. अखिलेश तिवारी व कानि किशन नाथ शामिल थे।
पुलिस टीम द्वारा चैकिग के दौरान कनकपुर रोड बैलपडाव से निरवेल सिंह पुत्र मंजीत सिंह नि0 उदयपुरी चौकी बैलपडाव थाना कालाढूंगी के कब्जे से एक सफेद कट्टे के अन्दर 38 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा धारा 60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक कृष्ण गिरी, हेड कांस्टेबल शादाब खान, कानि0 राजा गौतम व कानि0 अशोक कुमार शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।