क्षेत्रीय विद्यालयी क्रीडा समारोह का शुभारंभ
विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

क्षेत्रीय विद्यालयी क्रीडा समारोह का शुभारंभ केएनयू राइका पिथौरागढ़ के क्रीडांगन में हुआ।
इस अवसर पर विकास खंड बिण के समस्त विद्यालयों के खिलाड़ियों मार्च पास्ट के दौरान मुख्य अतिथि को सलामी दी। मार्च पास्ट का नेतृत्व एसडीएस राइंका के कैडैटस द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा महामंत्री राकेश देवलाल व विशिष्ट अतिथि व्यापारी नेता पवन जोशी द्वारा किया गया। इस दौरान हुए रंगारंग कार्यक्रमों में गंगोत्री गर्ब्यांग राबाइंका, राबाइंका ऐंचोली, एलडब्लूएस भाटकोट की छात्राओं द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गयी। आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति छोलिया दल राजकीय हाईस्कूल बजेटी के छात्रों द्वारा दी गयी।
इस अवसर खंड शिक्षा अधिकारी बिण गणेश ज्याला, समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य, राजकीय शिक्षक संघ महामंत्री प्रवीण रावल, ब्लाक कार्यकारिणी राशिसंघ, जनकवि जन्नूदा, सूबेदार मेजर जगत सिंह रावत, पूर्व प्रधानाचार्य भुवन उप्रेती, समस्त ड्यूटी में लगे अध्यापक, व्यायाम अध्यापक बिण , खिलाड़ी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का क संचालन करन सिंह व लक्ष्मी वल्दिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर अभिषेक वर्मा, मीडिया प्रभारी मुकेश उपाध्याय सहित कई लोग मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।