पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति ने जनपद में और बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिले में निरीक्षक और उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है। जारी आदेशों के तहत सुरेंद्र खरायत को एसओ बनबसा बनाया गया तो एसओ बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण को एएचटीयू का जिम्मा सौंपा गया है।
कोतवाल टनकपुर योगेश उपाध्याय को एसपी कार्यालय चंपावत, लोहाघाट से एसआई पूरन सिंह को चौकी प्रभारी मनिहार गोठ बनाया गया एसआई ओम प्रकाश को टनकपुर से चौकी प्रभारी बूम बनाया गया, एसआई हरीश पुरी को थाना लोहाघाट भेजा गया तो एसआई दिलबर सिंह भंडारी को थाना बनबसा भेजा गया है।