CrimeDehradun

रोडवेज बस चालक व परिचालक के साथ मारपीट

03 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश

रोडवेज बस चालक व परिचालक के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अन्य की तलाश जारी है।

 

देहरादून पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार बीते तीन दिवस पूर्व रमेश तोमर, निवासी देहरादून द्वारा थाना सहसपुर में एक लिखित तहरीर देकर बताया कि बीते 19 अगस्त को देहरादून डिपो की बस का संचालन हरिद्वार से सहिया के लिये किया जा रहा था। शाम के समय लांघा रोड स्थित ब्रेकर के पास अत्यधिक जाम के कारण चालक द्वारा बस कच्चे में एक साइड उतार कर खड़ी की हुई थी, दूसरी साइड में वाहन कई लाइनों में चल रहे थे।

 

तभी अचानक सामने से एक कार के चालक द्वारा रोंग साइड से आकर बस के ठीक सामने कार लगा दी और चालक द्वारा बस के चालक को बस को पीछे हटाने को कहा गया, किन्तु जाम के चलते बस चालक द्वारा बस को पीछे हटाने से मना कर दिया, जिसको लेकर कार सवार व्यक्तियों द्वारा लाठी डंडे व हथियारों से लैस होकर रोडवेज चालक व परिचालक के साथ मारपीट की गयी, जिससे बस का चालक तथा परिचालक दोनों घायल हो गये।

 

दी गई तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर धारा 191(2)/ 191(3) /121(2) /132/ 352/ 351 (2), (3) भारतीय न्याय संहिता आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये।

 

गठित टीम द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित फोटो, वीडियो तथा चश्मदीदों व स्थानीय व्यक्तियों के बयानो तथा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बीते दिवस घटना में शामिल तीन आरापियों तौहिद उर्फ मोबिन, उम्र 24 वर्ष, आसिक, उम्र 19 वर्ष तथा आमिर, उम्र 24 वर्ष सभी निवासी देहरादून को लांघा रोड़ से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा घटना में सम्मिलित अन्य प्रकाश में आए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी थे।

 

पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक शिशुपाल सिंह राणा, उप निरीक्षक अमित कुमार, कानि. नरेश पन्त, सन्दीप कुमार, प्रविन्द्र कुमार, सन्दीप कुमार व कानि. विकास त्यागी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते