पायलट बाबा आश्रम के साधु संतों पर गंभीर आरोप, एसआइटी का गठन
साधु संतों पर पायलट बाबा के इलाज में लापरवाही व करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोप

पायलट बाबा के आश्रम के साधु संतो पर पायलट बाबा के उपचार में लापरवही बरतने व करोड़ों की धोखाधड़ी करने के आरोपों की जांच को लेकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देशानुसार एसआइटी टीम का गठन किया गया है।
हरिद्वार पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार ब्रहमानन्द गिरी, शिष्य सोमनाथ गिरी (महायोगी पायलट बाबा ) महायोगी पायलट बाबा आश्रम जगजीतपुर थाना कनखल, हरिद्वार ने एक प्रार्थना पत्र प्रेषित कर पायलट बाबा आश्रम के अन्य साधु संतों पर पायलट बाबा के साथ करोडों रूपये की धोखाधडी व पायलट बाबा के उपचार में लापरवाही बरतने एवं आश्रम की सम्पत्ति को खुर्द-बुर्द करने के आरोप लगाए हैं।
प्रार्थना पत्र में अंकित आरोपों की जांच के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। टीम में जूही मनराल क्षेत्राधिकारी नगर, उप निरीक्षक मनोज नौटियाल थानाध्यक्ष कनखल, उप निरीक्षक अमित नौटियाल थाना कनखल, उप निरीक्षक पवन डिमरी, सीआईयू हरिद्वार, हेड कांस्टेबल जसवीर थाना कनखल व कांस्टेबल वसीम सीआईयू हरिद्वार शामिल हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।