स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के प्रयास में जुटे सामाजिक कार्यकर्ता
उच्चाधिकारियों ने दिया उचित कार्रवाई का भरोसा

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग और उसको लेकर लगातार प्रयास में जुटे अल्मोड़ा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा के महानिदेशक और चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के महानिदेशक से अल्मोड़ा और अन्य पर्वतीय जिलों की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किए जाने को लेकर उचित कार्रवाई की मांग है।
संजय पाण्डे ने बताया कि इस मामले में उनकी उच्चाधिकारियों से वार्ता भी हुई है, जिसको लेकर उन्होंने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। सामाजिक कार्यकर्ता ने अल्मोड़ा जिला महिला अस्पताल भवन का जीर्णोद्धार, लेप्रोस्कोपिक दूरबीन विधि से ऑपरेशन की सुविधा सहित अन्य मांग की हैं।
बताया कि इस मामले में उनके द्वारा पत्राचार भी किया गया है और आवश्यक उपकरणों की सूचि अधिकारियों को सौंपी है। उन्होंने कहा कि मरीजों को सुविधा नहीं मिल पाने के कारण वे अन्यत्र जाने को मजबूर हैं। सामाजिक कार्यकर्ता पांडे ने बताया कि उनकी की मांगों को गंभीरता से लेते उच्चाधिकारियों ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। कहा कि सुविधाएं मिलने से आम जनता को लाभ मिलेगा।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।