ड्रोन कैमरे की मदद से की जा रही है निगरानी
149 लोगों के विरुद्ध 144 मुकदमे पंजीकृत

नशे के विरुद्ध और अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी और रोकथाम को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में जनपदभर में चलाए जा रहे
अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध रुप से लगाई गई कई भट्ठियों को तोड़कर लाखों लीटर लाहन (कच्ची शराब बनाने का सामान) नष्ट किया गया तथा हजारों लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।
गौरतलब है कि ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा बीते सितंबर माह के प्रथम सप्ताह से अब तक जनपद में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 149 लोगों के विरुद्ध 144 मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं, जिसमें 5245 लीटर कच्ची शराब और भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के अतिरिक्त डेढ़ लाख लीटर के आसपास लहन नष्ट किया गया है। इधर एससपी मणिकांत मिश्रा ने कार्रवाई लगातार जारी रखने की बात कही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।