संदिग्ध मौत का खुलासा : दूसरी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
तौलिए से घोंटा गला, साधारण मौत का रूप देने का किया था प्रयास
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी व उसके प्रेमी को पुलिस ने मामले का खुलासा करत हुए गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों द्वार तौलिए से गला घोंटकर मौत को साधारण रूप देने का प्रयास किया गया था।
उधमसिंह नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 31 अक्टूबर को डायल 112 के माध्यम से थाना कुण्डा को राख कालोनी बाबरखेडा थाना कुण्डा में एक व्यक्ति अपने कमरे में मृत अवस्था में पड़ा होने व उनके नाक से खून निकलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा पुलिस टीम के मौके पर पंहुचे तथा सूचना देने वाले से जानकारी की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि वह मृतक का बेटा है।
बताया कि मृतक नन्नूमल जो कि मूलरुप से ग्राम कमरुद्दीननगर धमौरा थाना शहजादनगर रामपुर के स्थायी निवासी है तथा एक पाईप फैक्ट्री हरियावाला में ड्राईवरी करते थे तथा यहां किराये के कमरे में अपनी दूसरी पत्नी सविता के साथ रहते थे और हम लोग अपने गांव कमरुद्दीन नगर रामपुर (उप्र) में रहते हैं। इस दौरान बेटे ने पिता की हत्या होने की आशंका व्यक्त की। पुलिस टीम द्वारा मृतक के शव को उलट पलटकर देखा तो मृतक के शरीर मे कोई भी बाहरी चोट व निशान नही बने थे, केवल नाक से खून निकला था।
मृतक के साथ कमरे में रहने वाली दूसरी पत्नी सविता से जानकारी लेने पर उसने बताया कि रात उसके पति नन्नूमल ने काफी ज्यादा शराब पी थी, वह रात को सो गयी थी तथा पति भी सो गये थे। सुबह जब उसने अपने पति को नये मकान की तराई करने के लिए उठाया तो वह नही उठे तथा उनके नाक से खून निकल था तो वह घबरा गयी और आस-पडोस तथा पति के पहली पत्नी व उसके बच्चों को फोन के माध्यम से सम्बन्ध मे जानकारी दी। सूचना के बाद पहली पत्नी व उसके बच्चे मौके पर पहुंचे और पहली पत्नी के पुत्र वेदपाल द्वारा पुलिस को 112 में सूचना दी गयी।
मौके पर पुलिस द्वारा मृतक का पंचायतनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बीते छह नंवबर को मृतक के पुत्र वेदपाल तहरीर के आधार पर थाना कुण्डा पर धारा 103 (2) बीएनएस बनाम साविता व आतिफ पंजीकृत किया गया। मामले के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में मुकदमा उपरोक्त के सफल अनवारण के लिए थाना स्तर पर एक टीम गठित की गयी।
विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि बीत 30 अक्टूबर को थाना कुण्डा में नियुक्त कांस्टेबल धर्मेन्द्र भारती रात्रि गश्त में ड्यूटी में था, गश्त के दौरान एक व्यक्ति बाइक में संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ मिला जिससे कांस्टेबल धर्मेन्द्र भारती ने रात्रि में घूमने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो कांस्टेबल ने उक्त व्यक्ति का आधार कार्ड की फोटो खींच ली, इसी आधार कार्ड की फोटो के आधार पर आरोपी आतिफ के पते को तस्दीक किया गया।
बीते 08 नवंबर को पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश में जानकारी जुटाते हुए आतिफ पुत्र पुत्तन निवासी ग्राम मगरमउ धमौरा थाना शहजादनगर जिला रामपुर उप्र. उम्र 23 वर्ष व आरोपिता सविता पत्नी नन्नूमल, उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कमरुद्दीननगर धमौरा जिला शहजादनगर जिला रामपुर को हरियावाला थानाक्षेत्र कुण्डा से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की गयी तो दोनों ने बताया कि वह पिछले 02 वर्ष से एक दूसरे को जानते है तथा एक-दूसरे से प्यार करते है। आरोपिता सविता का पति नन्नूमल काफी शराब पीता था तथा शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था 30 अक्टूबर को नन्नूमल द्वारा अत्यधिक शराब के नशे में सविता के साथ बहुत ज्यादा मारपीट की गयी तो यह बात सविता ने अपने प्रेमी आतिफ को बताया। दोनों ने मिलकर योजना बनायी कि आज नन्नूमल ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी है सही मौका है इसे खत्म कर देते हैं।
योजना के मुताबिक आतिफ उसी रात करीब 11. 00 बजे सविता के कमरे में गया औऱ वह अपने साथ अंग्रेजी शराब का क्वार्टर तथा नीद की गोलियां लाया उन दोनो ने शराब के क्वाटर में नीद की गोली मिला दी तथा नन्नूमल जोकि पहले से काफी शराब पीये हुआ था और अपने कमरे मे सोया था उक्त को नीद की गोलियां मिली हुए शराब पिला दी।
मृतक के हाथ पांव को दुपट्टे से बांध दिये तथा तोलिया से उसका गला घोट कर उसकी हत्या कर दी आरोपियों द्वारा बड़े ही शातिराना तरीके से योजना बनाकर मृतक की प्राकृतिक मृत्यु दिखाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस की तत्परता व आरोपियों की सीडीआर के अवलोकन से घटना का खुलासा हुआ। आरोपियों को न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक मनोहर चन्द व मनोज सिंह धौनी, कानि. धर्मेन्द्र भारती, कैलाश परिहार व कुन्दन भौर्याल शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।