CrimeNainitalUttarakhand News

चचेरे भाई की हत्या कर आरोपी भाई हुआ फरार

पुलिस व एसओजी संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

अपने चचेरे भाई की हत्या कर फरार हुए आरोपी भाई को पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

 

नैनीताल पुलिस मीडिया सैल हल्द्वानी से मिली जानकारी बीते दिवस कठघरिया निवासी आशु जोशी व अंशू जोशी ने थाना मुखानी में एक तहरीर कल्पना नैनवाल निवासी ग्राम पूरनपुर नैनवाल लामाचौड़ हल्द्वानी द्वारा हस्ताक्षरित बाबत दिनांक 07.10.2024 की रात्रि लगभग 10.50 बजे कमलुआगांजा रामलीला हल्द्वानी में खुद के पति उमेश नैनवाल की रामलीला देखने के दौरान जमीनी विवाद के चलते दिनेश नैनवाल द्वारा गोली मारकर हत्या कर अपने साथी दीपक बुधानी के साथ भाग जाने सम्बन्धी दी।

 

तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में दिनेश नैनवाल व दीपक बुधानी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया।

मामले की संवेदनशीलता के दृष्टिगत SSP NAINITAL  प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल पुलिस टीम गठित कर मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त निर्देश के क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष विजय मेहता के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम आरोपी की तलाश में चौकी लामाचौड क्षेत्र में चैकिंग की जा रही थी।

 

चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति एक रेस्ट्रोरेन्ट के पास से आता दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा पुलिस द्वारा दौड़कर पकड़ने पर ज्ञात हुआ कि वह आरोपी दिनेश नैनवाल था।

 

उक्त से पूछताछ करने पर बताया गया कि उसके चाचा हेम चन्द्र नैनवाल की लगभग 18-19 बीघा जमीन पूरनपुर नैनवाल में थी जिनका कोई वारिस नहीं था जिनकी मृत्यु भी लगभग 03-04 महीने पहले हो गयी थी। जमीन को लेकर मृतक उमेश चन्द्र नैंनवाल से विवाद चल रहा था

 

, सभी नैनवाल रिश्तेदारो द्वारा उक्त जमीन को स्कूल या पार्क या किसी सामाजिक संस्था को दान करने पर सहमती जतायी थी। परन्तु मृतक उमेश नैनवाल द्वारा इसमें आपत्ति जतायी जा रही थी जमीन को लेकर विवाद कर रहा था जिस कारण दिनांक 07/10/24 को कमलवागांजा रामलीलाग्राउण्ड मे गुस्से में आकर गोली मार दी।

 

आरोपी की तलाशी में 01 अवैध तमंचा 312 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ आरोपी को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुये दिनांक 08/10/24 को देर रात्रि हिरासत में लिया गया। आरोपी से बरामद अवैध तमंचा व कारतूस के आधार पर अभियोग मे 3/25 आर्मस एक्ट की बढोत्तरी की गयी।

 

  • SSP NAINITAL ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रूपये के नगद धनराशि से पुरूस्कृत करने की घोषणा की।

Image

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते