अलग- अलग स्थानों से आरोपी गिरफ्तार
02 किलो 34 ग्राम अवैध गांजा तथा 09.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। एसएसपी देहरादून के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा अलग- अलग स्थानों से दो आरोपियों से गांजा व स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
देहरादून पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सहसपुर क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर निर्माणाधीन हाइवे सभावाला के पास से एक संदिग्ध आरोपी की मोटर साइकिल को रोककर चैक किया गया तो आरोपी सरजू, निवासी जस्सोवाला सहसपुर देहरादून, उम्र 33 वर्ष के कब्जे से 02 किलो 34 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को सीज किया गया।
थाना पटेलनगर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान आरोपी सुन्दर लाल, उम्र 36 वर्ष को चमन विहार के खाली मैदान फल मण्डी के पीछे से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से कुल 09.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।