नाबालिग किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को दबोचा
पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर से किया गिरफ्तार

एक नाबालिक के साथ अश्लील हरकतेें करने वाले आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया।
चमोली पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार एक नाबालिग किशोरी के परिजनों द्वारा द्वारा थाना नन्दानगर में तहरीर देकर बताया कि बीते माह उनकी पुत्री बाजार में खरीददारी करने के बाद घर लौट रही थी तो नन्दानगर बाजार में सैलून की दुकान पर काम करने वाले एक युवक आरिफ खान पुत्र हाशिम खान निवासी ग्राम सोफतपुर थाना नांगल जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष द्वारा उसका पीछा करते हुए उसके साथ अश्लील हरकतें व इशारे किए गए।
परिजनों ने बताया कि पूर्व में भी युवक उनकी पुत्री के साथ अश्लील हरकतें करता था। तहरीर के आधार पर थाना नन्दानगर में आरोपी आरिफ खान के विरूद्ध धारा 11(A)/12 लैंगिक अपराध अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष संजय नेगी के नेतृत्व में आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा विभिन्न माध्यमों से जानकारी जुटाते हुए आरिफ खान को बीती रात बिजनौर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण, उप निरीक्षक शिवदत्त जमलोकी, कांस्टेबल दिग्पाल शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।