पुलिस कर्मी को धक्का देकर फरार आरोपी गिरफ्तार, कर्मी गंभीर घायल
अवैध शराब के मामले में हुआ था गिरफ्तार

अवैध शराब की तस्करी मामले में पुलिस अभिरक्षा से पुलिस कर्मी को धक्का देकर फरार हुए आरोपी को दबोच लिया। अल्मोड़ा पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार बीते 30 जुलाई को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान नेवल गांव जाने वाले मार्ग भौनखाल पर स्कूटी सवार आरोपी हरीश उम्र 45 वर्ष पुत्र दिगम्बर दत्त निवासी ग्राम नेवलगांव थाना भतरौजखान जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से 47 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का बरामद हुयी थी।
पुलिस की अग्रिम कार्रवाई के दौरान आरोपी हेड कानि. रविन्द्र सिंह को धक्का देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार गया, आरोपी के धक्का देने से गिरे हेड कानि. के सिर में गंभीर चोट आयी। जिन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। जो वर्तमान में आइसीयू में उपचाराधीन हैं। मामले को लेकर आरोपी हरीश के खिलाफ धारा 60/72 EX ACT व 262 BNS 2023 बनाम अभियोग पंजीकृत किया गया।
एसएसपी देवेन्द्र पींचा के आदेशानुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीओ अल्मोड़ा व रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जानकारी जुटाते हुए फरार आरोपी को चौड़ी के घट्टी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की गई। ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी को गंभीर रूप से घायल करने पर धारा 121(1)/121(2) व 132 BNS 2023 की बढोतरी की गई है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में अपर उपनिरीक्षक करतार सिंह, हेड कानि. मोहन चन्द्र व कानि संदीप सिंह आदि शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।