एक महिला को सम्मोहित कर आभूषण लूट फरार आरोपी गिरफ्तार
प्रकाश में आए अन्य आरोपियों की तलाश जारी

एक महिला को सम्मोहित कर उसके गहने लूटने वाले आरोपी को पुलिस टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। प्रकाश में आए अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
उधम सिंह नगर पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली रुद्रपुर में बीते जुलाई माह में एक महिला रामेश्वरी देवी द्वारा एक तहरीर देकर बताया गया कि इंद्रा चौक के निकट तीन- चार लोगों ने उसको बातों में उलझाकर तथा सम्मोहित कर उसके जेवर उतरवा लिए और फरार हो गए। तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता में अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना एसआइ नवीन बुधानी के सुपुर्द की गई।
दिनदहाड़े हुई घटना के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार एक पुलिस टीम का गठन किया गया टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी देखे गए तो घटनास्थल के आसपास एक संदिग्ध कार व तीन-चार लोग नजर आए तथा सीसीटीवी फुटेज में घटना कारित करने वाली कार का दिल्ली को जाना प्रकाश में आया।
टीम द्वारा दिल्ली जाकर जानकारी जुटाई गई तथा दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो उक्त घटना में शेरुन पुत्र फारुख निवासी कलंदर कालोनी भलस्वा डेरी दिल्ली का नाम प्रकाश में आया, जिसके पते पर लगातार दबिश दी गई तो वह लगातार पुलिस को चकमा देता रहा। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आए कलंदर गैंग के मुख्य आरोपी शेरुन बीते दो दिवस पूर्व ब्लाक रोड वन स्टाप सेंटर रुद्रपुर के पास से महिला से चोरी गए आधार कार्ड तथा धोखे से चुराए गहनों को बेचकर उसके हिस्से में आए शेष पैसों 8,800 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में गैंग के अन्य तीन सदस्यों के नाम भी प्रकाश में आए हैं तथा घटना में प्रयुक्त कार ऑल्टो इनके द्वारा किए गए एक अन्य सम्मोहन के मामले में थाना रानीबाग दिल्ली में दाखिल है। पुलिस द्वारा प्रकाश में आए अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।