CrimeHaridwarUttarakhand News

बंटी और बबली की जोड़ी ने दिया कई घटनाओं को अंजाम

पुलिस की कार्रवाई के चलते आए पकड़ में

साथियों के साथ मिलकर लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले कथित पति व पत्नी (बंटी व बबली) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लूट की घटना का अंजाम देने वले चार आरोपियों को दबोच कर अन्य की तलाश की जा रही है।

 

हरिद्वार पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार बीते आठ अक्टूबर को हरिद्वार निवासी मुकेश कुमार गुप्ता, दूसरे रोज प्रिया रावत द्वारा खुद के मोबाइल छीनने के संबंध में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध तहरीर देकर मामला दर्ज करवाया था, लूट की घटनाओं पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक शहर एवं एएसपी/सीओ सदर से वार्ता करते हुए महिला संबंधी अपराधों के जल्द खुलासे के लिए निर्देशित किया।

 

जिसपर कार्यवाही करते हुए कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा अलग अलग टीमें गठित कर घटना स्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर गहन सुरागरसी पतारसी व मैन्युअल पुलिसिंग कर जानकारी को आपस में कनेक्ट करते हुए सेक्टर एक चौक के पास से चेकिंग के दौरान पति पत्नी को घटना में प्रयुक्त स्कूटी के साथ दबोचा गया। जिनसे पूछताछ में इनके बाकी साथियों के बारे में जानकारी हुई। रानीपुर क्षेत्रांतर्गत मोबाइल छीनने की दोनो घटनाएं कथित पति पत्नी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर की गई थी।

 

छीने गए मोबाइल भी बेचने के लिए अपने अन्य साथियों को देना प्रकाश में आया। जिसपर पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आए दो अन्य आरेपियों शगुन व राहुल कश्यप को थाना क्षेत्र से लूटे गए मोबाइल सहित 07 कुल मोबाइल के साथ दबोचा गया। घटना में प्रकाश में आए एक अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मेट्रिक व इंटरमीडियट पास हैं जो नशे की लत पूरी करने के लिए मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे व लूटे गए मोबाइल औने पौने दामों में बेच देते हैं।

 

बताया कि मुख्य आरोपी रितेश एवं उसके साथी नशे के आदी हैं जब रितेश के खर्चे पूरे नहीं हुए तो रोज-रोज की पत्नी की जिल्लत से परेशान होकर उसने झपटमारी का गलत रास्ता चुना लेकिन तेजतर्रार हरिद्वार पुलिस की डर से उसको हमेशा पकड़े जाने का डर लगा रहता था। तब उसने इस काम में अपनी पत्नी को साथ लेने का मन बनाया और कुछ दिन की मेहनत के बाद उसको भी अपने इस काम में साथ देने के लिए मना लिया।

 

अपनी प्लानिंग में कोई कमी न रह जाए इसलिए रितेश ने एक नाबालिक को भी अपने साथ लिया ताकि आम जनता समेत पुलिस भी इन पर किसी प्रकार का कोई शक ना कर सके। नाबालिक अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है। अपनी स्कूटी से शाम के समय तीनों लोग (बंटी, बबली और नाबालिग) शिकार पर निकलते थे जिनका मुख्य टारगेट अंधेरे सुनसान चौड़े रास्तों में चलने वाली महिलाएं होती थी।

 

खासकर भेल सेक्टर में लगने वाली पीठ से सब्जी या कोई भारी सामान खरीद कर वापस जाती महिलाओं को टारगेट किया जाता था। अपने शिकार को पूरी तरीके से चेक करने के लिए ये तीनों लोग सड़कों पर आगे पीछे घूमते हुए कुछ राउंड लगा लिया करते थे क्योंकि साथ में एक बच्चा भी रहता था इस कारण कोई भी इन पर शक नहीं करता था। सही मौका मिलते ही अंधेरे का फायदा उठाकर मोबाइल छीनकर भाग जाते थे और आगे जाकर पहले से ही तयशुदा स्थान पर खड़े शगुन और राहुल कश्यप को मोबाइल दे दिया जाता था अगर मोबाइल महंगा है तो उसका उचित कमीशन दोनों के लिए पर्याप्त हो जाता था।

 

इस प्रकार से इनका घर खर्च भी आसानी से चलने लगा और इनकी ख्वाहिशें भी पूरी होने लगी साथ ही रितेश के नशे के शौक भी पूरे होने लगे। पर सतर्क पुलिस की कार्रवाई के चलते पकड़ में आ गए। गिरफ्तार आरोपियों में रितेश निवासी ग्राम कुडाना थाना शामली जिला शामली उ0प्र0 हाल निवास जगदगुरु आश्रम के पास प्लाट में बना टीन शेड थाना कनखल हरिद्वार उम्र. 21 वर्ष, महिला पत्नी रितेश निवासी उपरोक्त उम्र 19 वर्ष, शगुन निवासी बैरागी बपरीवाला पीठ पुलिया जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार व राहुल कश्यप निवासी हरिद्वार उम्र 19 वर्ष शामिल हैं।

 

पुलिस टीम में एएसपी/सीओ सदर जितेंद्र मेहरा, एसएचओ रानीपुर कमल मोहन भण्डारी, वउनि मनोहर रावत, उनि प्रियंका इजराल, अउनि सुबोध घिल्डियाल, का. उदय नेगी व रिका विनोद शामिल थे।

 

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते