CrimeDehradunUttarakhand News

दुकानों से शेरवानी व कोट पैंट सहित अन्य सामान की चोरी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

कब्जे से चोरी की गयी नगदी व अन्य सामान हुआ बरामद

बंद दुकानों से चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई नकदी व अन्य सामान बरामद कर लिया।

 

बीते पांच दिसंबर को मनोज कुमार गोयल ने कोतवाली नगर में एक तहरीर देकर बताया कि चार दिसंबर की रात में अज्ञात चोर द्वारा उनकी पल्टन बाजार स्थित दुकान का शटर तोडकर दुकान से शादी का सामान, रूपयों के हार व कैश की चोरी कर ली हैं। तहरीर के आधार पर धारा 305(क), 331(4) बीएनएस में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

 

एक दूसरी घटन में 06 दिसंबर को नौशाद, मच्छी बाजार देहरादून द्वारा भी चार दिसंबर की रात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मच्छी बाजार स्थित कपड़ों की दुकान के शटर का ताला तोडकर दुकान से नगदी, दूल्हे की शेरवानी व 10-12 कोट.पैन्ट के सेट चोरी कर लेने की जानकारी दी। प्रार्थना पत्र के आधार पर धारा- 305(क),331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

 

घटनाओं के अनावरण तथा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा टीम गठित कर आवश्यक दिशा.निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस.पास व आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन कर संदिग्धों के हुलिये के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गय। साथ ही जानकारी जुटाते हुए संदिग्धों के हुलिये से स्थानीय मुखबिरों को अवगत कराते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

 

इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा पूर्व में इस प्रकार नकबजनी की घटनाओं में सम्मिलित रहे आरोपियों की वर्तमान स्थिती के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर आज चकराता रोड स्थित जनपथ कॉम्पलेक्स के पीछे खण्डर में झाडियों से आरोपी शादाब पुत्र मोहम्मद इद्रीश निवासी वाणी विहार जैन प्लॉट थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र. 23 वर्ष को चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओ की पूर्ति करने के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। चोरी की घटना में मिले माल में से कुछ पैसे आरोपी द्वारा अपनी पूर्व की उधारी को चुकता करने तथा कुछ रूपए अपने नशे की पूर्ति करने के लिये खर्च कर दिये गये।

 

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते