वंचितों और पत्रकारों को मिले राज्य आंदोलनकारी का दर्जा
चम्पावत में डीएम के जरिए सीएम को भेजा ज्ञापन
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
उत्तराखंड राज्य निर्माण के आंदोलन में बढचढकर भागेदारी करने वाले लोगों और पत्रकारों को राज्य आंदोलनकारी घोषित करने की मांग दिनों दिन मुखर होती जा रही है। इस मामले को लेकर चम्पावत डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया।
मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में इस मुहिम को आगे बढाते हुए वंचित राज्य आंदोलनकारी संगठन ने कमर कस ली है और अब अपने चिन्हीकरण को लेकर आंदोलन का ऐलान कर दिया है। वंचित राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र पांडेय की अगुवाई में चम्पावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडेय के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया गया,
जिसमें कहा गया है कि राज्य निर्माण के आंदोलन में आम जनता ने बढ़- चढ़कर भागेदारी की है, लेकिन इस आंदोलन में भागेदारी करने वाले कई आंदोलनकारी और पत्रकार आज भी चिन्हीकरण की राह देख रहे है। ऐसे अधिकांश आन्दोलनकारियों ने उत्तराखंड के सभी जिलाधिकारी कार्यालयों में चिंन्हीकरण को लेकर अपने आवेदन भी जमा कर रखे है।
लेकिन उन पर सम्यक कार्रवाई नही होने से उनकी मांग पूरी नही हो सकी है। लिहाजा उन सभी आवेदनों का निस्तारण कर जनभावना के अनुरुप चिन्हीकरण किया जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री से चंपावत जनपद के उन पत्रकारों को भी आंदोलनकारी घोषित करने की मांग की है जिनकी संस्तुति तत्कालीन जिलाधिकारी अवनेंद्र नयाल द्वारा की गयी है। ज्ञापन सौंपने वालों में चंद्रशेखर जोशी, सतीश जोशी सत्तू, ललित मोहन जोशी आदि शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।