
सेना की मिलिट्री पुलिस द्वारा अमृतसर में आयोजित कोर डे समारोह में 1965 के युद्ध नायक शहीद नायक वासुदेव जोशी के परिवार को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।
शहीद नायक वासुदेव जोशी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के गैठना गाँव के निवासी थे। शहीद वासुदेव जोशी की चार पुत्रियाँ हैं, जिनमें से तीन का विवाह पिथौरागढ़ जिले में हुआ है और एक का विवाह चंपावत जिले में। उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय आनंदी जोशी, अपनी पुत्री बिमला देवी भट्ट के परिवार के साथ पिथौरागढ़ के जाजरदेवल में निवास करती थीं। आनंदी जोशी का निधन 01 अक्टूबर 2018 को जाजरदेवल में हो गया था।
सेना की मिलिट्री पुलिस ने शहीद के परिवार को ढूंढने के लिए विभिन्न स्रोतों का सहारा लिया और उनका पता लगाकर अमृतसर तक कोर डे समारोह में लाने व वापस पहुंचाने की पूरी व्यवस्था की। विशेष रूप से शहीद नायक वासुदेव जोशी की पुत्री बिमला भट्ट और उनके दामाद धनंजय भट्ट को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था।
इस वर्ष का कोर डे समारोह शहीद नायक वासुदेव जोशी की वीरता और बलिदान को समर्पित रहा। समारोह के दौरान उपस्थित अधिकारियों और जवानों ने शहीद के अदम्य साहस को नमन करते हुए उनके परिवार का सम्मान किया और उन्हें भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास का अभिन्न अंग बताया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।