घर से आभूषणों की चोरी करने वाली निकली नौकरानी
पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार, चार लाख की ज्वेलरी बरामद

एक घर से आभूषण चोरी करने वाली नौकरानी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर चार लाख की ज्वैलरी बरामद कर ली।
हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दो दिवस पूर्व भारत भूषण तनेजा द्वारा एक तहरीर देते हुए बताया गया कि घर में काम करने वाली नौकरानी निवासी संजय नगर टिबडी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार के द्वारा उनके ससुर के मकान विवेक विहार रानीपुर मोड़ से 03 सोने की चेन 01 जोड़ा कान के टॉप 01 सोने का कड़ा 03 सोने की अंगूठी 01 सोने की नाक की लॉन्ग एक जोड़ी पायल चोरी कर लिया।
तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार मामले के खुलासे को लेकर पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाते हुए महिला आरोपी से संघनता से पूछताछ की गई, जिसमें महिला आरोपी टिबडी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार को मय चोरी की ज्वेलरी के साथ उसके घर संजय नगर टिबडी उपरोक्त से पकड़ा गया। पुलिस टीम में प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक ऋषिकांत पटवाल, कांस्टेबल अमित गौड, संदीप कुमार व शोभारीक्षक शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।