गुमशुदा हुई नाबालिग किशोरी को पिथौरागढ़ बाजार से किया सकुशल बरामद
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मुखबिरों के माध्यम से जुटाई जानकारी

बीते दो दिवस पूर्व चंपावत जनपद के पंचेश्वर क्षेत्र से लापता हुई एक नाबालिग किशोरी को पुलिस द्वारा लगातार किए गए प्रयासों के चलते पिथौरागढ़ बाजार से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया, जिसको लेकर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
बीते दो दिवस पूर्व कोतवाली पंचेश्वर क्षेत्रांतर्गत निवासरत एक बालिका के परिजनों के द्वारा थाना कोतवाली पंचेश्वर में नाबालिग बालिका के लापता हो जाने के बारे में एक तहरीर दी गई थी, तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 140 (3) भारतीय न्याय संहिता में मामला दर्ज किया था। एसपी चंपावत के आदेशानुसार गुमशुदा बालिका की तलाश को लेकर एक टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा जानकारी जुटाते हुए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मुखबिरों के माध्यम के साथ किए गए प्रयासों के चलते अभियोग पंजीकृत होने के 24 घंटे के भीतर गुमशुदा बालिका को पिथौरागढ़ बाज़ार से सकुशल बरामद किया गया। विवेचना के क्रम में की गई पूछताछ में गुमशुदा द्वारा बताया गया कि वह परिजनों के डांटने पर घर से नाराज होकर घर से चली आई थी, पुलिस द्वारा बालिका की नियमानुसार काउंसलिंग के उपरांत सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
त्वरित कार्रवाई को लेकर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पंचेश्वर हेमन्त सिंह कठैत, एसआइ पिंकी धामी, विवेचक एएसआइ हीरालाल वर्मा सहित संजय शर्मा, नीलम वर्मा, विनोद जोशी व मनीष पुनेठा पुलिस कर्मी शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।