यहां पुलिस टीम को मिली कामयाबी
एक किलो से अधिक चरस के साथ दो स्कूटी सवार तस्कर दबोचे
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, बिक्री व भण्डारण करने वालों के विरुद्ध एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा के आदेशानुसार पुलिस की कड़ी कार्यवाही जारी है, जिसके तहत पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने दो आरोपियों को एक किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
अल्मोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चन्द्र कापड़ी व एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में थाना चौखुटिया पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान अग्नेरी मंदिर झूला पुल के पास एक स्कूटी में सवार 02 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तो गिरीश सिंह बिष्ट, उम्र.40 वर्ष निवासी चौना, चौखुटिया व मोहन चन्द्र गैरोला, उम्र.58 वर्ष निवासी फड़ीका चौखुटिया, अल्मोड़ा के कब्जे से 1.294 किलोग्राम चरस बरामद होने पर गिरफ्तार करते हुए थाना चौखुटिया में एनडीपीएस अधिनियम में मामला दर्ज किया और स्कूटी को सीज किया गया।
बरामद चरस की कीमत लगभग 1, 29 400 (एक लाख उन्त्तीस हजार चार सौ रुपये) आंकी गई है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक बृजमोहन भट्ट.प्रभारी चौकी मासी, थाना चौखुटिया, हेड कानि मनोज कोहली, रजनीश वर्मा, कानि. परवेज अली व दीवान सिंह बोरा शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।