बंदरों का आए दिन बढ़ता आतंक, बच्चों और बुजुर्गो के लिए अधिक खतरा
जिलाधिकारी से लगाई गुहार, सौंपा ज्ञापन

बीते दिनों से बढ़ते जा रहे बंदरों के आतंक से लोग खासे परेशान हैं, अल्मोड़ा नगर के विभिन्न मार्गो में झुंड में बैठे बंदरों को देख राहगीरों को अपना मार्ग बदलकर आवाजाही करनी पड़ती है। बंदरों द्वारा राहगीरों पर आए दिन हमला करने से लोगों में दहशत व्याप्त है।
नगर के सामाजिक चिंतक व कार्यकर्ता संजय पांडे और दयाकृष्ण कांडपाल ने समस्या के समाधान को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप उचित कार्रवाई की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीते कुछ दिनों से नगर मुख्यालय में बंदरों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है, आए दिन कई बंदर नगरवासियों के घरों में घुसकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिस कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कहा है कि बढ़ते बंदरों के आतंक से बच्चों और बुजुर्गो के लिए खतरा बना हुआ है। कटखने बंदर कई लोगों पर हमला कर उन्हें घायल भी कर चुके हैं। ज्ञापन में बाहरी जनपदों से बंदरों को लाए जाने की बात कहते हुए उसके रोकथाम की मांग भी की गई है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने क्वारब पुल पर कड़ी चेकिंग कि जाने सहित बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है, जिससे कि बच्चों और बुजुर्गों का सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सके और लोग भयमुक्त हो सकें।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।