CrimeU S NagarUttarakhand News

तीन दिनों से भूखे होने तथा घर जाने के लिए पैसे न होने की बात कही महिलाओं से

महिलाओं को सम्मोहित कर लूटे गहने, आरोपी गिरफ्तार

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।

बीते तीन दिनों से भूखे होने व घर जाने के लिए टिकट के पैसे नहीं होने की बात कहकर आरोपियों ने महिलाओं को सम्मोहित किया और गहने लूटकर फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम की कार्रवाई को लेकर एसएसपी ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

 

उधमसिंह नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते पांच सितंबर को खटीमा क्षेत्र की एक महिला द्वारा तहरीर दी गई चार सितंबर को दिन में अज्ञात लोगो द्वारा छल कर मंगल सूत्र तथा कान के टाँप्स ले गये, जिस सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर धारा 318(4) BNS बनाम तीन लोग नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया।

 

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी उधमसिंह नगर के निर्देशानुसार घटना के शीघ्र अनावरण के लिए थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया। साथ ही SOG एवं सर्विलांस टीम की मदद ली गयी पुलिस टीम द्वारा कोतवाली खटीमा क्षेत्र, थाना नानकमत्ता क्षेत्र, कोतवाली सितारगंज क्षेत्र तथा जिला पीलीभीत, बरेली उ0प्र0 के करीब 150 से अधिक सीसीटीवी का अवलोकन किया गया।

 

बीते दो दिवस पूर्व सूचना पर पता चला कि कुछ संदिग्ध लोग चकरपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्य़क्तिय़ों ने एक साथ एक स्वर मे बताय़ा कि वे लोग कपड़े में कागज तथा गत्ते को पाँच सौ रुपए के नोटों के बराबर की गड्डी मोड़कर रख देते हैं, तथा गड्डी के ऊपर एक पाँच सौ रुपए का नोट रख देते हैं। जो बाहर से देखने पर एकदम नोटों की गड्डी जैसे लगती है।

 

फिर हम इसी गड्डी का लालच देकर भोली.भाली महिलाओं के साथ ठगी करते हैं। पकड़े गए उपरोक्त चारों लोगों से थाना खटीमा पर  पंजीकृत मुकदमा धारा-318 (4) बीएनएस से सम्बन्धित महिला के ठगे गए जेवरात की बरामदगी हुई है। अभियोग मे माल बरामदगी होने पर धारा – 3(5)/317(2) बीएनएस बृद्धि की गई उक्त सम्बन्ध मे थाना हल्द्वानी मे भी मुकदमा एफआईआर संख्य़ा-304/2024 धारा-303 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात का अभिय़ोग पंजीकृत हुआ है।

 

गिरफ्तार आरोपियों में हरीश उर्फ कालिया रघुवीर, उम्र.29, रवि राठौर पुत्र प्रह्लाद उर्फ पेडू, उम्र.30 वर्ष, भीम सोलंकी उर्फ भीमा उम्र .27 व अमन वर्ष पुत्र राजू ठाकुर उम्र 20 वर्ष सभी निवासी थाना ख्याला दिल्ली वैस्ट शामिल हैं।

 

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते