CrimeU S NagarUttarakhand News

नशे की गोलियां बेचते तीन गिरफ्तार

दो हजार गोलियां और नौ लाख रुपए

अवैध मादक नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकान्त मिश्रा के निर्देशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस की नशीले पदार्थ के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

 

जिसके तहत पुलिस ने  03 नशे के सौदागरों को 2000 से अधिक नशे की गोलियां बेचते हुए रंगे हाथ कर लिया। तीनों  के कब्जे से नशे की कमाई के लगभग नौ लाख रुपए हुए बरामद किए गए।

 

आगामी त्यौहारो के अवसर पर आम जनमानस की सुरक्षा तथा नशे के विरुद्ध प्रभावी रोकथाम के लिए किच्छा थाना क्षेत्रांतर्गत क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल गश्त किए जाने हेतु कई टीमें गठित की गई है ।

 

इसी क्रम में के टीम रेलवे स्टेशन से बंदिया भट्टा की ओर पैदल गश्त कर रही थी कि किच्छा नैनीताल मार्ग पर स्थित बंदिया भट्टा के पास पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई की एक घर में नशे की गोलियों का व्यापार हो रहा है और काफी मात्रा में नशे की गोलियां युवाओं को बेची जा रही है।

 

इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बंदिया भट्टा में जाकर देखा तो उस घर में मौजूद सभी व्यक्ति नशे की गोलियां बेच रहे थे । मौजूद व्यक्तियों की तलाशी ली गई और पूरे घर की तलाशी ली गई

 

तो तीनो आरोपियों के कब्जे से लगभग 2000 नशे की गोलियां और नशे की गोलियों को बेचकर कमाए गए लगभग नौ लाख रुपए बरामद हुए।आरोपियों से पूछताछ में बताया कि वह यह नशे की गोलियां गाजियाबाद क्षेत्र में किसी व्यक्ति से लाते हैं ।

 

गिरफ्तार आरोपितों में सुरेंद्र  उर्फ रिंकू निवासी वार्ड नंबर 05 बंदिया भट्ट किच्छा उधम सिंह नगर, वीरेंद्र सिंह उर्फ काके निवासी उपरोक्त तथा बलजीत कौर उर्फ सिमरन निवासी उपरोक्त शामिल हैं।

 

पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक श्री धीरेंद्र कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक उमेश कुमार, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश नेगी, एसआई नीलम मेहरा,  एएसआई जगदीश मेहरा, का. बृजमोहन का0 बृजमोहन,  का0 देवराज का0 अदिति शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते