
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर एसएसपी देहरादून के आदेशानुसार पुलिस द्वारा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को अलग- अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।
देहरादून पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चैकिग के दौरान डोईवाला पुलिस द्वारा चौकी गेट लालतप्पड के पास से आरोपी सुमित बंसल, निवासी पटेलनगर, थाना नई मण्डी, भोपा रोड़ मुजफ्फरनगर, उ0प्र0 उम्र.39 को स्कूटी से 01 किलो 640 ग्राम अवैध गांजे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी का पूर्व में जिला मुज्जफरनगर के थाना नई मण्डी से आबकारी अधिनियम व गैगंस्टर एक्ट, थाना खतौली से आबकरी अधिनियम व थाना सिविल लाईन्स से वाहन चोरी व फर्जी आरसी/नम्बर प्लेट के अभियोग तथा थाना ऋषिकेश से आबकारी अधिनियम जेल जाना प्रकाश में आया है।
दूसरे मामले में चैकिंग के दौरान डालनवाला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आराघर शराब के ठेके से पहले जाने वाली गली के पास से एक आरोपी को 768 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी दानिश शौकत, निवासी सैयद कॉलोनी, थाना देवबंद सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल रेसकोर्स, देहरादून, उम्र 52 वर्ष के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
इधर सेलाकुई पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक आरोपी महेश साहनी निवासी सैनाबा, जिला दरभंगा, बिहार हाल शिवनगर बस्ती, सेलाकुई, देहरादून उम्र 20 वर्ष को 04 किलो 180 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।