मार्निंग वाक पर निकले दो बुजुर्गो को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
तलाश में जुटी पुलिस

मार्निंग वाक पर निकले 74 व 65 वर्षीय दो बुजुर्गो को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को निकट के अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
देहरादून पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस सुबह चौकी जौलीग्रान्ट को सूचना मिली कि एयर पोर्ट तिराहे से पहले किसी अज्ञात वाहन द्वारा मौर्निग वाक पर आए दो बुजुर्गो बीर सिह बिष्ट पुत्र शिव सिह बिष्ट, निवासी कोटी अठुरवाला जौलीग्रान्ट थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र. 74 वर्ष तथा दलपति सिह पुत्र शिव सिह, निवासी जोगीयाणा अठूरवाला जौलीग्रान्ट डोईवाला, देहरादून, उम्र. 65 वर्ष को टक्कर मारकर गम्भीर रूप घायल कर दिया है।
सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल हुए दोनों बुजुर्गो को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए निकट के अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा शवों के पंचायतनामे व पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।