सड़क हादसे में दो की मौत और चार घायल, मृतक पिथौरागढ़ निवासी
देर रात हुआ हादसा, मजदूरों को लेकर लौटते समय गहरी खाई में गिरा ट्रक
देर रात एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे उसमें सवार छह लोगों में से दो की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार चंपावत जनपद के नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश क्षेत्र के कारी गांव के निकट बीती रात मजदूरों को लेकर आ रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, हादसे में वाहन में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
घायलों को खाई से निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। जंहा चिकित्सकों ने पिथौरागढ़ निवासी जीवन राम उम्र 45 वर्ष पुत्र वीरेंद्र राम व रत्न सिंह उर्फ दीपू उम्र 38 वर्ष को मृत घोषित कर दिया, जबकि हादसे में घायल हुए चार लोग सुनील राम, 42 वर्ष पुत्र दीवानी राम, रमेश राम उम्र 48 वर्ष पुत्र देवराम, प्रकाश सिंह, 28 वर्ष गुलाब सिंह, नवीन चंद्र वर्ष बलदेव भट्ट का उपचार जारी था।
हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।