अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, एक की मौत और गर्भवती महिला सहित तीन घायल
नेपाल के बैतड़ी, खोचलेक के पास एक टैंपो वाहन दुर्घटनाग्रस्त

एक वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सीमा से सटे नेपाल के बैतड़ी के खोचलेक के पास एक टैंपो वाहन अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में सवार एक महिला की मौत हो गई और एक गर्भवती महिला सहित तीन घायल हो गए ।
बैतड़ी जिला प्रहरी कार्यालय के प्रवक्ता प्रहरी निरीक्षक जनक राज ढुंगाना ने बताया कि एक टैंपो सवारियों को लेकर सिल्लेगड़ा से खोचलेक को जा रहा था। खोचलेक पहुंचने से पूर्व सड़क से लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में सवार गर्भवती महिला पार्वती जोशी 25 वर्ष निवासी दोगडाकेदार, राजेंद्र भाट 24 वर्ष निवासी दोगडाकेदार, हीरा सार्की 20 वर्ष निवासी पुरचुणी और बसंती जोशी 45 वर्ष घायल हो गए।
घायलों को खाई से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल बसंती जोशी को प्राथमिक उपचार के बाद धनगढ़ी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई । प्रवक्ता प्रहरी निरीक्षक ने बताया कि गर्भवती पार्वती जोशी को बेहतर उपचार के लिए धनगढ़ी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। टैंपो चालक उमेश साउद को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।