वाहन चोरी की घटना का 24 घंटे में खुलासा
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार

अस्पताल के गेट के निकट खड़ी एक बाईक की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। बीते दो दिवस पूर्व पपेश राणा थाना राजपुर में एक तहरीर देकर बताया कि निजी अस्पताल के निकट खड़ी उनकी बाइक अज्ञात द्वारा चोरी कर ली गई है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 303(2) के तहत अभियोग पंजीकृत किया। एसएसपी देहरादून के आदेशानुसार पुलिस की टीम गठित कर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आने जाने वाले मार्गो के 115 सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया एंव घटना के सम्बंध में विभिन्न माध्यमों से जानकारियां एकत्रित करने व पूर्व में वाहन चोरी के अपराध में लिप्त 15 वाहन चोरों का भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस द्वारा किये गये प्रयासो के चलते रात्रि को चैकिंग के दौरान कुठाल गेट बैरियर ओल्ड मसूरी रोड के पास से बाईक चोरी की घटना को अजांम देने वाले आरोपी सिद्धार्थ थापा, उम्र 24 वर्ष को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। चेकिंग टीम में थानध्यक्ष राजपुर उप निरीक्षक पीडी भट्ट, उप निरीक्षक संदीप कुमार, कांस्टेबल नीरज कुमार व मोहित शर्मा शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।