अपनी जान की परवाह किए बगैर, आपदा राहत दल ने बचाया 22 लोगों को
अचानक बढ़ा नदी का जलस्तर, देवदूत बनकर पहुंची पीएसी की रेस्क्यू टीम

नदी के बीच नहाने के दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से उसमें फंसे लोगों को पीएसी की रेस्क्यू टीम ने मशक्कतों के बाद सकुशल बचा लिया। जिसको लेकर स्थानीय लोगों सहित कांवड़ियों ने टीम का आभार व्यक्त किया।
40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार मीडिया सैल से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार के हर की पैड़ी के समीप कुछ कावड़िए नदी का जल स्तर कम होने पर गंगा नदी के मध्य नहा रहे थे। इस दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने पर आनन फानन में 22 कावड़िए जान बचाने के लिए नदी के मध्य बने अलग -अलग दो पिलरों के ऊपर चढ़ गए। जलस्तर बढ़ने के कारण कावड़िए घबरा गए व जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे।
इस दौरान ड्यूटी पर तैनात आपदा राहत दल 40 वीं वाहिनी पीएसी की टीम को सूचना मिलते ही। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर अपनी जान की परवाह किए बगैर गंगा नदी में फंसे सभी 22 कावड़ियों को कड़ी मशक्कतों के बाद सकुशल रेस्क्यू कर बचाया लिया। जिसको लेकर मौके पर मौजूद लोगों व कांवड़ियों द्वारा रेस्क्यू टीम के कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
रेस्क्यू टीम में अपर गुल्मनायक मनेंद्र कुमार, हैड कॉन्स्टेबल मुकेश सिंह, हैड कॉन्स्टेबल योगेश मेहरा, कांस्टेबल विनोद सिंह, कॉन्स्टेबल नीरज देवली शामिल थे। रेस्क्य कार्य आपदा राहत दल 40 वीं वाहिनी पीएसी के दलनायक महिपाल सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।