अपनी जान की परवाह किए बगैर डूब रहे रिंकू व अनिल को बचा लिया
त्रिवेणी घाट पर डूब रहे दो कांवड़ियों को पुलिस ने बचा लिया

कांवड मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी घाटों, गंगा के किनारे तटों पर जल पुलिस को ड्यूटी पर नियुक्त कर सुरक्षा सम्बन्धी निर्देश दिये गये हैं।
आज बुधवार की शाम दो कावड़िये जल भरने के दौरान अचानक पैर फिसलने के कारण नदी के तेज बहाव में बह गये तथा डूबने लगे, जिस पर ड्यूटी पर नियुक्त जल पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए बिना अपनी जान की परवाह किये नदी के तेज बहाव से डूबते हुए कांवडियों रिंकू उर्फ अभिषेक बथेड़ी पुत्र किशन सिंह उम्र 30 वर्ष व अनिल बथेड़ी पुत्र कबूल सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी गुड़गांव हरियाणा को सकुशल बचाया गया।
जिस पर वहां उपस्थित कावडियों के अन्य समूहों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार प्रकट किया गया। जल पुलिस रेस्क्यू टीम में हेड कांस्टेबल हरीश सिंह गुसाईं, चैतन्य कुमार, गोताखोर विनोद सेमवाल, वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल अनिल चौधरी व वीरेंद्र सिंह शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।