पुलिस टीम के साथ महिला व पुत्रियों द्वारा धक्का-मुक्की व गाली गलौच, मामला दर्ज
गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर पर लगभग 04 दर्जन तथा पत्नी पर 01 दर्जन आपराधिक अभियोग हैं पंजीकृत

एक एनडीपीएस एक्ट के वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर आरोपी की गिरफ्तारी को पहुंची पुलिस टीम के साथ आरोपी की पत्नी व बेटियों द्वारा टीम के साथ धक्का मुक्की व गाली गलौच करने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और हिस्ट्रीशीटर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
देहरादून पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब मादक पदार्थो की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कोतवाली ऋषिकेश में दर्ज धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर आरोपी गुरुचरण की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम द्वारा मुखबिरों को सक्रिय करते हुए व अन्य माध्यमों से आरोपी के चंदेश्वरवर नगर में होने की जानकारी मिली।
जिस पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुँची। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी उसकी हिस्ट्रीशीटर पत्नी और तीनो बेटियों द्वारा गिरफ्तारी का विरोध करते हुए पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की कर गाली गलौज की गई। मौके पर आरोपी तथा उसकी पत्नी व तीनों पुत्रीयों द्वारा पुलिस के विरुद्ध लोगों को इकट्ठा करने की कोशिश की गई। पुलिस द्वारा मशक्कतों के बाद आरोपी गुरु चरण को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी से बचने व पुलिस टीम का विरोध कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए पुलिस के विरूद्ध भीड़ एकत्रित किये जाने के संबंध में हिस्ट्रीशीटर आरोपी गुरुचरण, उसकी हिस्ट्रीशीटर पत्नी और तीनों पुत्रियों के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में मामले से संबंधित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर पर मादक पदार्थो की तस्करी व अन्य अपराधों के लगभग 04 दर्जन तथा उसकी हिस्ट्रीशीटर की पत्नी पर 01 दर्जन आपराधिक अभियोग दर्ज हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।