बलदेव को आयरन मैन लीडरशिप अवार्ड से किया सम्मानित
पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए हुए सम्मानित

राजधानी दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित एक प्रतिष्ठित समारोह में दैनिक हमारी चौपाल के समाचार संपादक बलदेव चंद्र भट्ट को ‘आयरन मैन लीडरशिप अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान “The Role of the New Education Policy in Reviving Indian Languages and Culture” विषय पर आयोजित विशेष कॉन्क्लेव के अवसर पर प्रदान किया गया।

समारोह में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू एवं वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने मंच से भट्ट को सम्मानित किया। इस दौरान उनकी निष्पक्ष और सशक्त पत्रकारिता, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूत करने में योगदान तथा समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में उनकी नेतृत्व क्षमता की सराहना की गई। कार्यक्रम की शुरुआत नई शिक्षा नीति (NEP) के माध्यम से भारतीय भाषाओं व संस्कृति के पुनरुत्थान पर चर्चा के साथ हुई, जिसमें शिक्षाविदों, भाषा विशेषज्ञों और सांस्कृतिक व्यक्तित्वों ने सहभागिता की।
वक्ताओं ने (NEP) के जरिये देश की सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय भाषाओं को सशक्त बनाने की आवश्यकता पर विचार.विमर्श किया। भट्ट को यह सम्मान उनके लगातार अथक परिश्रम, निष्पक्ष पत्रकारिता, दृढ़ संकल्प और अडिग सिद्धांतों के लिए दिया गया, जिसे ‘आयरन मैन’ की उपाधि के रूप में प्रतीकात्मक माना गया। भट्ट की इस उपलब्धि पर हमारी चौपाल परिवार सहित तमाम लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







