पिथौरागढ़ : जिलाधिकारी ने दिए संबंधितों को आवश्यक निर्देश
विजय दिवस की तैयारियां, जिला सैनिक कल्याण की त्रैमासिक बैठक

जिला सैनिक कल्याण की त्रैमासिक बैठक जिला सभागार में जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में बीते दिवस संपन्न हुई। बैठक में आगामी 16 दिसंबर को मनाए जाने वाले विजय दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान विभिन्न सैनिक संगठनों के सेवानिवृत्त सैनिकों ने अपनी समस्याएँ जिलाधिकारी के समक्ष रखीं।

बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल करम सिंह बिष्ट ने जनपद में सैनिक कल्याण संबंधी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि त्रैमासिक बैठकों का नियमित आयोजन सुनिश्चित किया जाए तथा सैनिकों और आश्रितों की समस्याओं के समाधान में समाधान.उन्मुख दृष्टिकोण अपनाया जाए।
डीएम भटगांई ने विभागों को निर्देशित किया कि ब्लॉक स्तर पर प्राप्त शिकायतों को समिति के समक्ष लाया जाए और सप्ताह में एक दिन सैनिक संगठनों के लिए एक समर्पित कक्ष उपलब्ध कराया जाए, ताकि लोग अपनी समस्याएँ निर्धारित स्थान पर रख सकें। उन्होंने शहीद परिवारों से संबंधित प्रस्तावों का तत्काल और मानकों के अनुरूप निस्तारण करने पर भी जोर दिया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि समिति को प्राप्त अधिकांश शिकायतों का सत्यापन कर उनकी स्थिति संबंधित विभागों को भेज दी गई है। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को विजय दिवस समारोह को गरिमामय और भव्य रूप से आयोजित करने हेतु आवश्यक जिम्मेदारियाँ सौंपीं और सैनिक कल्याण अधिकारी को कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसएस नबियाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, सैनिक संगठन प्रतिनिधि और अन्य सेवानिवृत्त सैनिक उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







