एक कार से पेटियों में शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार
नशा तस्करों के खिलाफ चंपावत पुलिस का अभियान जारी

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर पुलिस द्वारा जनपदभर में तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है, जिसके तहत पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशन में बाराकोट चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को कार से शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया है।

चंपावत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात्रि बर्दाखान बाराकोट क्षेत्र अंतर्गत चौकी बाराकोट थाना लोहाघाट पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी पंकज सिंह अधिकारी, उम्र 28 वर्ष, रैघाड़ी को 05 पेटियों में अवैध 240 क्वार्टर अंग्रेजी शराब वाहन अल्टो कार से परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध थाना लोहाघाट जनपद चंपावत में सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी चौकी बाराकोट एसआइ हरीश प्रसाद, एएसआई नवीन भट्ट, कानि. मोहन जकरिया, अशोक वर्मा व गौरव दुर्गापाल शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







