पिथौरागढ़ : खुशी : काव्या बोरा ने झटका स्वर्ण पदक
तमाम लोगों ने दी शुभकामनाएँ

बीते दिनों आयोजित हुई 23वीं योनेक्स सनराइज उत्तराखण्ड राज्य मिनी सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में स॰जे॰डी॰ बैडमिंटन अकादमी की प्रतिभाशाली खिलाड़ी काव्या बोरा (जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्रा) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

काव्या ने अपनी साथी नव्या के साथ युगल वर्ग में बेहतरीन तालमेल और उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय देते हुए फाइनल मुकाबले में अर्पिता जोशी और यशिता जोशी की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 21-11, 21-11 से पराजित किया।
सेमीफाइनल में भी काव्या और नव्या की जोड़ी ने दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अन्या पुंडीर और लवेया अनिका पटेल को 21-15, 21-10 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
काव्या की इस उपलब्धि पर मुख्य प्रशिक्षक धर्मेश डसीला (स॰जे॰डी॰ अकादमी), कैलाश महर और नेहा ने उन्हें बधाई दी है। साथ ही उनके अभिभावक प्रीति बोरा, अशोक भंडारी, प्राची भंडारी, दीप्ति बिष्ट और ललित बोरा ने खुशी व्यक्त करते हुए काव्या के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







