पिथौरागढ़ : टूरिस्ट गाइडों के लिए प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के दौरान दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां, एनएचएम कर्मी हरिद्वार रवाना

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में उत्तराखंड पर्यटन विभाग एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित समर्पित मीडिया सोसायटी के तहत टूरिज्म गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. गौरव कुमार ने टूरिस्ट गाइडों को प्राथमिक उपचार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

उन्होंने बताया कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के साथ भ्रमण के दौरान संभावित स्वास्थ्य समस्याओं और उनके प्राथमिक उपचार की जानकारी टूरिस्ट गाइडों के लिए अत्यंत आवश्यक है। डॉ. गौरव ने प्राथमिक उपचार किट में रखी जाने वाली आवश्यक दवाओं और पट्टी सामग्री के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही एलसीडी के माध्यम से सीपीआर का वीडियो दिखाकर प्रतिभागियों की समझ बढ़ाने का प्रयास किया।
डॉ. गौरव ने सीपीआर की प्रक्रिया, सावधानियां, समय सीमा तथा आपात स्थिति में मरीज को जल्द स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाने के तरीके भी बताए। उन्होंने सर्पदंश की स्थिति में प्राथमिक उपचार, दौरे पड़ने पर बरती जाने वाली सावधानियों तथा मरीज को सुरक्षित तरीके से जमीन पर लिटाने की प्रक्रिया के बारे में भी मार्गदर्शन दिया।
सोसायटी के मुख्य प्रशिक्षक पंकज शर्मा ने डॉ. गौरव कुमार द्वारा दी गई उपयोगी जानकारी के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण न सिर्फ टूरिस्ट गाइडों के कार्यक्षेत्र में बल्कि उनके व्यक्तिगत जीवन में भी बेहद सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक गंभीर सिंह मेहता सहित आयोजक मंडल के सदस्य मौजूद थे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य स्तरीय जन स्वास्थ्य एवं सेवा संवर्धन सम्मेलन में भाग लेने के लिए मुनस्यारी ब्लॉक के एनएचएम कर्मचारी हरिद्वार रवाना हो गए। ब्लॉक समन्वयक गंभीर सिंह मेहता ने बताया कि यह सम्मेलन 23 नवंबर को ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय, हरिद्वार में आयोजित होगा। सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। कर्मचारियों को उम्मीद है कि उनकी लंबित मांगों पर समाधान मिलेगा।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







