सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई
पुलिस का अभियान जारी

यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा सख्त अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर चंद्रशेखर घोड़के के निर्देश पर तथा क्षेत्राधिकारी बागेश्वर व कपकोट के पर्यवेक्षण में आज कोतवाली पुलिस ने नो-पार्किंग अभियान संचालित किया।

अभियान के दौरान शहर के प्रमुख मार्गों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े दोपहिया वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए कुल 20 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई तथा वाहन चालकों को भविष्य में नो-पार्किंग क्षेत्रों में वाहन खड़ा न करने की सख्त हिदायत दी गई।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे, जिससे दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







