पिथौरागढ़ : मंडलायुक्त ने दिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश
विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण, गुणवत्ता व समयबद्धता पर दिया ज़ोर

पिथौरागढ़ पहुंचे कुमाऊँ मण्डल आयुक्त दीपक रावत ने आज जनपद में संचालित विभिन्न निर्माण एवं विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य कार्यों की गुणवत्ता, निर्धारित मानकों के अनुपालन एवं समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित करना रहा। इस दौरान उन्होंने बजरी, रेत, पाइप, ईंट सहित निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जाँच की, जो निर्धारित मानकों के अनुरूप पाई गई।

आयुक्त ने भविष्य में भी गुणवत्ता से कोई समझौता न करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आयुक्त ने निरीक्षण की शुरुआत मोस्टामानू (चंडाक) स्थित निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज से की। इस दौरान उन्होंने कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया कि लगभग 760 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस मेडिकल कॉलेज का करीब 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और प्रगति संतोषजनक है।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मानकों के अनुरूप समयसीमा में पूर्ण किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज से जुड़ी प्रस्तावित स्वास्थ्य सुविधाओं एवं परीक्षणों का प्रदर्शन भी कराया गया। इसके पश्चात आयुक्त ने बेस चिकित्सालय का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं, चिकित्सकों की उपलब्धता एवं स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि आमजन को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध उपचार उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। चिकित्सालय प्रशासन को निर्देश दिए गए कि सभी चिकित्सक समय पर ड्यूटी सुनिश्चित करें और मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही एवं निष्ठा के साथ कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक परियोजना की नियमित समीक्षा की जाए और पाई गई कमियों को तत्काल दूर किया जाए।
इसके उपरांत उन्होंने शासन की पहल जनदृजन की सरकार के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर आमजन की समस्याएँ सुनीं और उनके त्वरित व प्रभावी निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी आशीष भटगांई, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष नबियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







