पिथौरागढ़ : एथलीटों का शानदार प्रदर्शन
नारायण नगर महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता

पिथौरागढ़ के संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर के खिलाड़ियों ने सोवन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में भरत सिंह धामी ने गोला फेंक में स्वर्ण और चक्र क्षेपण में कांस्य पदक जीता। सूरज चन्द ने तारगोला क्षेपण में रजत पदक प्राप्त किया।

नितिन सिंह बोरा ने 5000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक हासिल किया, जबकि गौरव कुमार ने 21 किलोमीटर (हाफ मैराथन) दौड़ में पाँचवाँ स्थान प्राप्त कर सराहनीय प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो, प्रेमलता कुमारी ने सभी विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
क्रीड़ा प्रभारी डॉ. एन. एस. धारियाल, डॉ. सुधीर कुमार तिवारी, डॉ. दिनेश कोहली, डॉ. शिखर पाण्डे, डॉ. रश्मि टम्टा, डॉ. अनुलहुदा, डॉ. विवेक, डॉ. मनोज, डॉ. रविन्द्र, डॉ. शुभम, डॉ. कुंदन प्रसाद, डॉ. मनीष, डॉ. टीका, शारीरिक शिक्षा के प्रवक्ता मुकेश पाण्डेय सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के निरंतर उन्नति पथ पर अग्रसर रहने की कामना की।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







