पिथौरागढ़ : पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी
काली फिल्म लगे वाहन पर की गई वैधानिक कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में शहर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न टीमों द्वारा सघन वाहन चैकिंग अभियान संचालित किया गया। चैकिंग के दौरान उपनिरीक्षक कमलेश जोशी (चौकी प्रभारी ऐचोली) व टीम द्वारा एक वाहन पर अवैध रूप से काली फिल्म लगी हुई पाई गई।
उक्त वाहन को मौके पर रोककर नियमानुसार काली फिल्म हटवाई गई तथा वाहन चालक को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। पुलिस ने आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने, अपने वाहन को निर्धारित मानकों के अनुरूप रखने
तथा सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







