पिथौरागढ़ : प्रथम विंटर कप अंडर -19 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट
सौजन्य पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन, डॉन बोस्को स्कूल विजयी

पिथौरागढ़ के डिग्री कॉलेज के मैदान में आयोजित प्रथम विंटर कप प्रतियोगिता के फाइनल में डॉन बोस्को स्कूल ने एसडीएस इंटर कॉलेज को 03 रनो से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। प्रतियोगिता में नौ स्कूलों ने प्रतिभाग किया।

आज का फाइनल मैच डॉन बोस्को स्कूल एवं एसडीएस इंटर कॉलेज के मध्य खेला गया, टॉस जीतकर एस डी एस कॉलेज के कप्तान ने क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया, डान बोस्को ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर्स में सभी विकेट खोकर 79 रन बनाये,जिसमे परीक्षित ने 17 रन कार्तिक ने 12 रन बनाये।
एसडीएस की ओर से राज ने 04 रोहित धामी ने 01 विकेट, एवं नवीन ने 02 विकेट लिये, जवाब मे एस डी एस की पूरी टीम 76 रनो मे ही आउट हो गयी, डॉन बोस्को की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए कार्तिक परिहार ने 03 विकेट, एवं आयुष चंद ने 02 विकेट लिये, एवं 03 रनो से जीत कर डॉन बोस्को ने ट्रॉफी अपने नाम की।
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज परीक्षित सर्व श्रेष्ठ गेंदेबाज आयुष चंद एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट रोहित धामी रहे। आज के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र बोहरा, एवं पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन सचिव उमेश जोशी रहे। अतिथियों द्वारा विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर में पूर्व क्रिकेटर दिनेश जोशी, दिनेश भट्ट कोषाध्यक्ष पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन, कोर्डिनेटर पीयूष रावत, पारस मुंडेला, प्रशांत भैसोरा, राजिंदर गुरो, जीवन मेहता, विवेक भट्ट, हर्षित कुंवर, आदि उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







