पिथौरागढ़ : पोर्टल पर मिली सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
संयुक्त टीम ने चरस तस्कर धर दबोचा, 319.5 ग्राम चरस बरामद

मानस पोर्टल पर मिली सूचना पर पुलिस व एसओजी की सयुक्त टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी युवक को दबोच लिया और उससे चरस बरामद हुई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से बचाने हेतु पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा चलाया जा रहा लगातार सघन चेकिंग व अभियान जारी है। नशे के कारोबार पर रोकथाम के लिए संचालित मानस टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर-1933 पर प्राप्त सूचनाओं का पुलिस द्वारा त्वरित एवं गंभीरता से संज्ञान लिया जा रहा है।
इसी क्रम में मानस पोर्टल पर एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा अवैध चरस की तस्करी कर युवाओं को नशे की दलदल में धकेलने की जानकारी दी गई थी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा एसओजी एवं कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस को तत्काल जांच एवं आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बीती देर सायं को क्षेत्राधिकारी केएस रावत के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कोतवाली ललित मोहन जोशी एवं प्रभारी एसओजी नीरज भाकुनी के नेतृत्व में एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा डुंगरा मैग्नेसाइट के पास दबिश देकर आरोपी दीपक चन्द्र, डुंगरा को 319.5 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि वह आसपास के गांवों से छोटी-छोटी मात्रा में चरस एकत्र कर उसे महंगे दामों में बेचता था। आरोपी के कब्जे से चरस बिक्री से अर्जित 3250 रूपए नगद भी बरामद किए गए। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक ललित डंगवाल, कांस्टेबल होशियार सिंह, हेड कांस्टेबल दीपक खनका (एसओजी), कांस्टेबल प्रकाश नगरकोटी (एसओजी) शामिल थे। पुलिस ने आम जनता से नशे से संबंधित किसी भी सूचना को मानस हेल्पलाइन 1933 पर साझा करने की अपील की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







