पिथौरागढ़ : सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गंगोलीहाट द्वारा अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने एवं मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर नगर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ मनोज टम्टा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और मुख्य चौराहे पर हत्याकांड के आरोपी तथा भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए निष्पक्ष जांच आवश्यक है कहा कि सरकार मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
पुतला दहन करने वालों में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हयात सिंह बोरा, जिला प्रवक्ता मोहन बोरा, प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ गणेश रावल, जिला महामंत्री सुरेश पांडा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस दीपक धानिक, ब्लॉक उपाध्यक्ष विक्की गंगोला, राकेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी सेल मनीष बिष्ट, भगवती पंत, दीपक पंत, भूपाल सिंह सुगड़ा, रफाकत अली, खीम सिंह, जुनैद जिद्दी, नदीम अहमद, पीएल साह, अक्षय कुमार, आदित्य कुमार, दीपक बोरा, विशाल, आकाश सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







