युवक ने छोड़ी जंगल मार्ग में स्कूटी, लापता
युवक की सकुशल वापसी, पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद

जंगल मार्ग पन्याली में स्कूटी छोड़कर लापता हुए युवक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। युवक की सुरक्षित वापसी पर परिजनों ने पुलिस टीम की तत्परता और प्रयासों की सराहना की है।

अल्मोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 09 दिसंबर को कोतवाली रानीखेत क्षेत्र की निवासी एक महिला ने अपने 33 वर्षीय पति मनोज कुमार के गुम होने की सूचना दी थी। महिला ने बताया कि बीते 08 दिसंबर को उनका पति नैनीताल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन पन्याली के पास जंगल मार्ग में उसकी स्कूटी खड़ी मिली और वह लापता हो गया।
इस संबंध में कोतवाली रानीखेत में गुमशुदगी दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने त्वरित बरामदगी के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह एवं क्षेत्राधिकारी रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में चार पुलिस टीमों का गठन किया गया।
प्रभारी निरीक्षक रानीखेत अशोक कुमार धनकड़ एवं एसओजी प्रभारी भुवन चंद्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने वन विभाग, अग्निशमन सेवा, डॉग स्क्वाड और पीएसी के साथ जंगलों में सघन तलाशी अभियान चलाया। इसके साथ ही रानीखेत से नैनीताल मार्ग पर लगे लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई और सर्विलांस के माध्यम से युवक की निगरानी की गई।
बीते दिवस युवक की लोकेशन दिल्ली के बृजवासन क्षेत्र में मिलने पर पुलिस टीम ने उसे वहां से सकुशल बरामद कर लिया। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने युवक की सुरक्षित वापसी पर पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अशोक कुमार धनकड़, निरीक्षक भुवन चन्द्र जोशी प्रभारी एसओजी,
व0उ0नि0 कमाल हसन, कोतवाली रानीखेत, उ0नि0 बृजमोहन भट्ट, कोतवाली रानीखेत, अपर उ0नि0 कैलाश चन्द्र, कोतवाली रानीखेत, हेड कानि0 अवधेश कुमार , एसओजी, हेड कानि0 फिरोज खान, साइबर सेल, कानि0 एसहान अली, कोतवाली रानीखेत, हेड कानि0 फिरोज खान, कोतवाली रानीखेत व हेड कानि0 मनोज कोहली, कोतवाली रानीखेत शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







