पिथौरागढ़ : संगठन के सराहनीय प्रयास, लाभार्थियों में खासा उत्साह
पहली बार हनी मिशन से जुड़ा पिथौरागढ़, मौन वंश व टूल किट का वितरण

पिथौरागढ़ पूर्व सैनिक संगठन के सराहनीय प्रयासों से जनपद को पहली बार खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की हनी मिशन योजना से जोड़ा गया। इस मौके पर मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मौन वंश, मौन बॉक्स एवं टूल किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को 250 मौन बॉक्स, मौन वंश और टूल किट वितरित की गईं।

वितरण को लेकर लाभार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला और मौन बॉक्स प्राप्त कर सभी काफी प्रसन्न नजर आए। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, देहरादून से पहुंचे असिस्टेंट डायरेक्टर जितेंद्र सिंह मालिक, आरपी सिंह एवं अविनाश कुमार द्वारा मौन बॉक्स की विधिवत जांच व निरीक्षण के बाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में 25 लाभार्थियों को सामग्री प्रदान की गई, जिन्होंने पूर्व सैनिक संगठन और खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग का आभार व्यक्त किया।
पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष मयूख भट्ट ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी ऐसे रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद में आयोजित करने का आग्रह किया, ताकि सीमांत पहाड़ी क्षेत्र में रोजगार सृजन हो और पलायन पर रोक लग सके। कार्यक्रम में संगठन के उपाध्यक्ष रमेश महर, दयाल सिंह, श्याम विश्वकर्मा, राजेंद्र जोरा, देव सिंह भाटिया सहित कई लाभार्थी एवं अन्य लोग उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम का आयोजन मूनाकोट क्षेत्र संयोजक कैप्टन दीवान सिंह (सेना मेडल) के नेतृत्व में किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







