पिथौरागढ़ : प्रिंस, करन, कमल, वरुण, नंदन व मयूर ने मारी बाजी
विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी के तृतीय दिवस

पिथौरागढ़ के केएनयू राजकीय इंटर कालेज खेल मैदान में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी के तृतीय दिवस में अंडर-19 बालक वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में प्रिंस सॉन प्रथम, अनुराग द्वितीय तथा दीपक सिंह तृतीय स्थान पर रहे।

200 मीटर दौड़ में करन कुमार प्रथम सागर शर्मा द्वितीय और धीरज नेगी तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में कमल सिंह खैनाल प्रथम मयंक कॉलोनी द्वितीय तथा मनमोहन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 5000 मीटर दौड़ में वरुण शाही प्रथम अरमान प्रसाद द्वितीय और दीपांशु कोहली तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक में नंदन सिंह प्रथम सुमित चंद द्वितीय तथा करन कुमार तृतीय स्थान पर रहे,
वहीं चक्का फेक प्रतियोगिता में मयूर कुमार प्रथम सुमित चंद द्वितीय तथा आदित्य कुमार तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-19 बालक वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गणकोट प्रथम स्थान पपर रही, वहीं खो-खो प्रतियोगिता में न्याय पंचायत गनकोट ने सड़गल को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। कबड्डी की प्रतियोगिता गणकोट न्याय पंचायत ने जीती और मरसोली तथा बडाबे क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही।
जिला खेल समन्वयक विक्रम डिगारी और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक चंद्र भट्ट ने सभी विजयी प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुशीला कापड़ी, दिनेश कुमार, नितिन उप्रेती, धर्मेंद्र टोलिया, देवेंद्र बिष्ट, भरत बिष्ट, संजय उप्रेती, दिनेश पाटनी, जीवन खोलिया, चंद्रशेखर पुनेडा, तारा खोलिया, मनोज ठाकुर, विजय शर्मा, जोध सिंह, हेमलाल वर्मा, मनोज वर्मा, गीता भंडारी, सुरेश पांडे सहित समस्त पीआरडी जवान मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







