पिथौरागढ़ : ठेले की आड़ में अवैध शराब का करोबार
पुलिस ने संचालक को किया गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस द्वारा जिलेभर में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान जारी है, जिसके तहत नगर कोतवाली पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम (उ0नि0 ललित डंगवाल, हे0का0 भूपेन्द्र सिंह, का0 नीरज भोज) द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा बिण क्षेत्र में स्थित एक ढाबे/ठेले पर छापेमारी की गई, जहाँ दुकान संचालक द्वारा लोगों को अवैध रूप से शराब बेची एवं परोसी जा रही थी।
जिसपर पुलिस टीम द्वारा मौके से दुकान संचालक रितेश कुमार निवासी बिण को गिरफ्तार किया और उसके विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस की अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्रवाई जारी थी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







