पिथौरागढ़ : सेकेंड हैंड कार खरीदने के बहाने व्यक्ति से चार लाख से अधिक की ठगी
पुलिस की त्वरित कार्रवाई में अलवर (राजस्थान) से एक आरोपी कानून के शिकंजे में

सेकेंड.हैंड कार खरीदने के मामले में पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को कानूने के शिकंजे में लेते हुए नोटिस तामिल कराया और अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू की दी। बीते वर्ष 01 सितम्बर को दोबांस निवासी महेश चन्द्र ने थाना झूलाघाट में तहरीर देते हुए बताया कि उन्होंने एक सेकेंड हैंड कार खरीदने के उद्देश्य से ओएलएक्स के माध्यम से संपर्क किया।

जिसपर एक व्यक्ति द्वारा स्वयं को आर्मी का जवान बताकर उनका विश्वास जीत गूगल पे के माध्यम से अग्रिम धनराशि प्राप्त की गई। इसके उपरांत पीड़ित के बैंक खाते से धोखे से कुल ₹4, 82,750 की धनराशि निकाल ली। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार तथा प्रभारी साइबर व सर्विलांस सेल नीरज भाकुनी के नेतृत्व में
पुलिस एवं साइबर सेल टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण करते हुए विवेचना शुरू की। जांच के दौरान पूर्व में दो आरोपी प्रकाश में आए थे, जिन्हें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 35(3) के अंतर्गत नोटिस तामील कराकर विधिक कार्यवाही की गई थी। अग्रिम विवेचना में आरोपी ओम प्रकाश उर्फ गोपाल कृष्ण शेकर, निवासी अलवर, राजस्थान का नाम प्रकाश में आया।
कोतवाली झूलाघाट पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस सेल के अपर उप निरीक्षक हेम चन्द्र एवं कांस्टेबल कमल तुलेरा की सहायता से अलवर (राजस्थान) पहुंचकर व्यक्ति की लोकेशन एवं पहचान की पुष्टि की तथा आरोपी को धारा 35(3) बीएनएसएस के अंतर्गत नोटिस तामील कराकर कानून के शिकंजे में लिया गया। पुलिस ने आम जनता से ऑनलाइन खरीद फरोख्त अथवा डिजिटल लेन-देन करते समय सतर्कता बरतने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







