पिथौरागढ़ : ललित और पूनम के चयन पर खुशी व्यक्त
दोनों खिलाड़ी चंडीगढ़ रवाना

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के दो सरकारी कार्मिक ललित बसेड़ा और पूनम कोरंगा का चयन अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 12 जनवरी से चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए दोनों खिलाड़ी शनिवार को चंडीगढ़ रवाना हो गए।

ललित बसेड़ा राज्य की पुरुष टीम जबकि पूनम कोरंगा महिला टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। गौरतलब है कि ललित बसेड़ा इससे पूर्व भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनके चयन पर मुख्य शिक्षाधिकारी हरक राम कोहली, जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक तरुण पंत, जिला खेल समन्वयक जितेंद्र वल्दिया, विक्रम डिगारी सहित जिले के शिक्षकों और खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल प्रदर्शन की कामना की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







